15 मार्च को निगम कर्मचारियों का सांकेतिक रास्ता रोको आंदोलन

देहरादून। राज्य निगम कर्मचारी महासंघ ने भविष्य निधि ट्रस्ट के तहत मिलने वाली पेंशन में बढ़ोत्तरी न करने पर 15 मार्च को सांकेतिक रास्ता रोको आंदोलन करने का ऐलान किया है। शनिवार को महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुसाईं की अध्यक्षता में हुई बैठक में 15 मार्च को प्रस्तावित देशव्यापी आंदोलन का समर्थन किया गया। महासचिव बीएस रावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने निगमों व अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों को रिटायरमेंट के माह के वेतनमान के हिसाब से पेंशन देने का आदेश दिया था, लेकिन भविष्य निधि कार्यालय की तरफ से इसमें आनाकानी की जा रही है। अभी रिटायरमेंट पर कर्मचारियों को डेढ़-दो हजार ही पेंशन मिल पाती है।  उन्होंने बताया कि निगम कर्मचारी गांधी पार्क में एकत्र होंगे और घंटाघर पर सांकेतिक रास्ता जाम करेंगे। बैठक में जुलाई 2022 से चार फीसदी महंगाई भत्ता और मकान किराया भत्ते को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जल्द मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात करेगा और इसके बाद ही आंदोलन पर फैसला करेगा।
बैठक में एक जून, 19 से 21 तक का फ्रीज महंगाई भत्ता मिलने पर सीएम धामी का आभार भी जताया गया। कोरोना काल के दौरान सरकार ने यह महंगाई भत्ता फ्रीज किया था। बैठक में दिनेश पंत,, प्रेमसिंह रावत, राजेश पेटवाल, अनुराग नौटियाल, अजय बेलवाल, राम कुमार, विजय खाली, टीएस बिष्ट, दिवाकर शाही, मनमोहन चौधरी आदि मौजूद रहे।


शेयर करें