39,700 नशे के टेबलेट्स के साथ पिता पुत्र और सप्लायर गिरफ्तार

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

रुड़की।  गंगनहर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब चालीस हजार नशे के टेबलेट बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। गंगनहर कोतवाली के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, नवीन कुमार, हेड कांस्टेबल ब्रजकिशोर और सिपाही बलवीर शुक्रवार की रात में पनियाला रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी तीन संदिग्ध पुलिस को दिखे। पुलिस ने संदिग्धों की ओर कदम बढ़ाए तो वह भागने लगे। इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने पीछा कर तीनों संदिग्धों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने अपने नाम कुलवंत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह, निशांत पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव चीमाखुडी थाना सेरी हरगोविंदपुर शहर गुरदासपुर और अर्जुन पुत्र बुल्ला सिंह निवासी गांव अब्दुल्लापुर देवबंद जिला सहारनपुर बताया। तलाशी में उनके पास से दो बैग बरामद हुए। इनमें 39,700 नशे के टेबलेट और तराजू मिला।

शेयर करें
Please Share this page as it is