10/05/2023
युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
ऋषिकेश। शहर एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों लापता हो गई। पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की, तो पता चला कि एक युवक उसे बहला-फुसलाकर साथ ले गया है। आरोपी की धरपकड़ को पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देनी शुरू की। शिकायत को भी गुमशुदगी से अपहरण में बदला गया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक युवती के पिता ने मामले में तरुण पुत्र स्व़ संजीव शर्मा निवासी रमा पार्क, उत्तमनगर, दिल्ली को नामजद कराया। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को हरिद्वार बाइपास मार्ग से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि वह युवती को शादी का झांसा देकर दिल्ली व अन्य स्थानों पर ले गया। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप भी है। पुलिस ने मुकदमे में आईपीसी की धारा 376 को भी बढ़ाया है। उपनिरीक्षक सोनल पुरी ने बताया कि मेडिकल परीक्षण के बाद युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।