शिमला बाईपास रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर लगे रोक

देहरादून। गौरव सेनानी एसोसिएशन ने शिमला बाईपास रोड सुबह पांच से रात दस बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। इसके साथ ही वाहनों की स्पीड नियंत्रित करने की भी मांग की है। शनिवार को एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल डीएम सोनिका से मिला। बताया कि शिमला बाईपास रोड पर कई गांव हैं। 25 से ज्यादा स्कूल हैं। यहां सुबह से शाम तक स्कूली बच्चे आवागमन करते हैं। लेकिन सड़क पर ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है। पिछले 15 साल से यह सड़क चौड़ी नहीं हो पाई। भारी वाहन 70 से 80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार में दौड़ रहे हैं। जिस कारण हादसे हो रहे हैं, अब तक इस सड़क पर कई लोगों की जान जा चुकी है। प्रतिनिधिमंडल ने सड़क पर सुबह पांच से रात दस बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। इसके साथ ही सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा, सचिव गिरीश जोशी, उपाध्यक्ष मनवर रौथाण, बिरेंद्र कंडारी, विक्रम सिंह कंडारी शामिल रहे।


Exit mobile version