युवती की फर्जी आईडी बनाकर परिजनों से ही अभद्रता

almora property
almora property

नैनीताल। शहर की एक युवती का फेसबुक पर फर्जी एकाउंट बनाकर उसके ही परिजनों से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल क्षेत्र की एक युवती ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा है, कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर उसकी फर्जी आईडी बनाई है। यही नहीं संबंधित आईडी से लोगों को आपत्तिजनक संदेश भेजे जा रहे हैं। इस बात का विरोध किया गया तो युवती के परिजनों के साथ ही अभद्रता की जा रही है। इसके चलते युवती मानसिक तनाव में है। युवती ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

शेयर करें
Please Share this page as it is