यात्रियों का ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण की मांग

रुद्रप्रयाग। क्षेत्र के व्यापारियों, पंचकेदार होटल-होमस्टे एसोसिएसन और क्षेत्रीय जनता ने सरकार से पूर्व की भांति ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन पंजीकरण करने की मांग की है। इस बावत उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
एसडीएम ऊखीमठ के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में व्यापारियों, स्थानीय लोगों, होटल एसोसिएसन ने कहा कि 21 अप्रैल से प्रदेश में चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो रहा है। ऐसे में सरकार को यात्रियों/तीर्थयात्रियों का ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन पंजीकरण भी करना चाहिए। कहा कि चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करने के बजाय पूर्व की भांति इस बार भी यात्रा को दर्शनार्थियों के लिए खोला जाए। साथ ही किसी भी प्रकार की रोक न लगाई जाए। उन्होंने सरकार से श्री मद्महेश्वर, तुंगनाथ, कालीशिला, कालीमठ आदि धार्मिक स्थलों को चारधाम यात्रा से जोड़ने की मांग की। ज्ञापन में व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद सेमवाल, होटल एसोसिएसन के अध्यक्ष कैलाश, जितेंद्र सिंह, नरेश कैंतुरा, दिगम्बर रावत, अरविंद सिंह, सूरज समेत अन्य लोगों के हस्ताक्षर मौजूद है।


शेयर करें