यात्रा सीजन में अप्रशिक्षितों की नियुक्ति पर जताई नाराजगी
उत्तरकाशी(आरएनएस)। यात्रा सीजन में अप्रशिक्षित पीआरडी जवानों की नियुक्ति पर प्रशिक्षित जवानों ने नाराजगी जताई है। प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी ज्ञापन प्रेषित कर प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को शीघ्र सेवा में लेने की मांग की। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में बताया गया है कि जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग उत्तरकाशी ने जिले में कई स्थानों में यात्रा सीजन में सिफारिश से कम से कम 150 और 170 के आस पास अप्रशिक्षित लोग लगाए हैं। जिसके कारण प्रशिक्षित पीआरडी जवान घर पर बैठे हैं। जिनकी पारिवारिक स्थिति बहुत गंभीर है। कई प्रशिक्षित जवान ड्यूटी से वंचित रह गए हैं। प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अन्दर अप्रशिक्षितों को सेवा से हटा कर प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को शीघ्र सेवा में नहीं लिया गया तो संगठन के द्वारा जुलूस और धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन पर राधेश्याम, चैन सिंह, विजय प्रकाश, मीना, रोशन लाल, जगदीश सरियाल, लोकेन्द्र सिंह, गिरवीर, दिनेश, सुषमा, दीपक डोभाल थे।