उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित, इस दिन होंगे चुनाव


देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है। निकाय चुनाव के आरक्षण की अंतिम सूची जारी हो गई है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद आरक्षण की अंतिम सूची जारी करने के बाद सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। निकाय चुनाव के लिए 27 से 30 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि है। प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी 2025 को मतदान होगा। जबकि 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी और इसी दिन चुनाव के नतीजे आएंगे। निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता प्रभावी हो गई है।


Exit mobile version