चंदा कर पानी का टैंकर मंगवाया

रुडकी। रामनगर में पेयजल लाइन की मरम्मत के चलते इलाके की पेयजल आपूर्ति बाधित रही। लोगों ने नगर निगम के अफसरों से पानी के टैंकर भेजने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद लोगों ने चंदा कर पानी का टैंकर मंगवाया। रामनगर क्षेत्र में पेयजल की राइजिंग डालने का कार्य चल रहा था। लाइन को टयूबेल से जोडऩे के कार्य के चलते पूरे रामनगर में पेयजल आपूर्ति बाधित रही। जल संस्थान ने पहले ही इसकी सूचना दे दी थी। पार्षद पंकज सतीजा ने नगर निगम के अधिकारी को फोन कर पेयजल व्यवस्था के लिए पानी का टैंकर भिजवाने का आग्रह किया। बतया कि निगम ने पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर व्यवस्था नहीं की। बताया किलोगों ने चंदा कर पानी का टैंकर मंगाया। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट का कहना है कि जल संस्थान पानी की आपूर्ति करता है। पार्षद की सूचना पर नगर निगम भी पानी उपलब्ध करा सकता था। इस बारे में अधीनस्थों से जानकारी ली जाएगी कि टैंकर क्यों नहीं भेजा गया।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *