व्यापारियों को दिया फास्टैक का ऑनलाइन प्रशिक्षण
पिथौरागढ़। खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से 22 व्यापारियों को फास्टैक का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान व्यापारियों को कोरोना काल में स्वच्छता सहित अन्य जानकारियों से रूबरू कराया गया। रविवार को निजी होटल में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से व्यापारियों को फास्टैक की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई। जिसमें मिठाई विक्रेताओं व अन्य व्यवसाईयों ने हिस्सा लिया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ.आरएस कठायत व खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप कुमार जैन ने बताया कि ट्रेनिंग में कोरोना काल में स्वच्छता एवं स्वास्थ संबधी, खाद्य कारोबार में होने वाली बायोलॉजिकल, कैमिकल कन्टामिशन, व्यक्तिगत स्वच्छता सहित अन्य जानकारियों को विस्तार से साझा किया गया। इस दौरान व्यापारियों की समस्याओं का समाधान भी किया गया। बताया कि जल्द होल सेलर, रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर सहित अन्य लोगों को भी फास्टैक की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष पवन जोशी,खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार,दर्शन फुलेरिया,ललित खत्री,धीरेंद्र सिंह,रक्षित अग्रवाल,मनोज माहरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।