गोशाला में घुसकर गुलदार ने 5 बकरियों को मारा

पिथौरागढ़। बुंगाछीना में एक गुलदार ने गोशाला में घुसकर पांच बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। पीडि़त को लाखों का नुकसान झेलना पड़ा है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत है। रात करीब साढ़े आठ बजे अलगड़ा स्थित गौड़ी-खनाली निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र हर सिंह की पांच बकरियों को गोठ में घुसकर गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया। घर के भीतर बैठे लक्ष्मण सिंह को इसकी भनक तक नहीं लगी। अन्य मवेशियों की आवाज सुनकर गोठ में जाकर देखा तो बकरियां मृत पड़ी थीं और गुलदार भाग चुका था। पीडि़त परिवार ने वन विभाग को सूचना देकर मुआवजे की मांग की है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत है। वहीं वन दरोगा बलदेव गोस्वामी ने कहा कि सूचना के बाद टीम ने गांव पहुंचकर घटना का जायजा लिया। गुलदार ने बकरियां मारी हैं। जल्द मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version