व्यापारी से लूटपाट में शामिल एक बदमाश गिरफ्तार
रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके दो साथी अभी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। बदमाश के कब्जे से लूटी गई नगदी भी बरामद की गई है। करीब तीन सप्ताह पूर्व कन्फेक्शनरी व्यापारी नितिन गर्ग निवासी शाकुंबरी एनक्लेव रात करीब नौ बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। वह अब्दुल कलाम चौक के पास पहुंचे तो तीन बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर करीब 10 हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी नितिन गर्ग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। बुधवार को पुलिस ने गंगनहर पटरी पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक बाइक पर दो आरोपी आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रोकने का इशारा किया तो उन्होंने अपनी बाइक को विपरीत दिशा में भगाने की कोशिश की। इस दौरान सुमित निवासी नजरपुरा को गिरफ्तार कर लिया।