व्यापारी से 40 हजार रुपये लूटने पर मुकदमा

हरिद्वार। व्यापारी से मारपीट कर चालीस हजार रुपये लूटने के आरोप में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में कुशल कटियार निवासी सियाराम सदन हरिपुर कलां रायवाला ने बताया कि भीमगोड़ा क्षेत्र में इस्कॉन आश्रम के पास उनकी दुकान है। छह मार्च को रोजाना की तरह देर शाम अपनी दुकान बंद कर रहा था। आरोप है कि इसी दौरान करन निवासी वाल्मीकि बस्ती भीमगोड़ा, शिबू निवासी भीमगोड़ा अपने साथियों के साथ उनकी दुकान पर आ धमके और जबरन दुकान खोलकर सामान देने के लिए दबाव बनाया। विरोध करने पर उस पर तमंचा तान दिया, जिसके बाद दुकान खुलवाकर उससे चालीस हजार की रकम लूट ली। आरोप है कि लाठी डंडे से उसकी पिटाई करने के बाद आरोपी फरार हो गए। एसएसआई मुकेश थलेड़ी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।