
व्यापार मंडल ने की विभाग से सभी खाद्य पदार्थों के थोक व फुटकर दामों की लिस्ट जारी करने की मांग
हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने खाद्य पदार्थों के दामों में हो रही बढ़ोतरी के लिए विभाग को ही जिम्मेदार बताया है। व्यापार मंडल ने विभाग से सभी खाद्य पदार्थों के थोक व फुटकर दामों की लिस्ट जारी करने की मांग की है। शनिवार को हल्द्वानी में हुई बैठक में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि खाद्य पदार्थों के दामों पर अंकुश लगाने के लिए गल्ला मंडी से माल निकलते समय ही थोक व खुदरा मूल्य तय हो जाने चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर थोक व्यापारी के यहां से आने वाले माल के दाम ठीक होंगे, तभी रिटेलर माल उचित दामों में बेचेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अचानक खाद्य पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी हुई है, उसके लिए खाद्य विभाग के अधिकारी पूरी तरह जिम्मेदार हैं। सभी व्यापारियों ने एक स्वर में खाद्य विभाग से खाने-पीने के सामान की थोक व फुटकर लिस्ट रोज जारी करने को कहा है, तकि बेवजह बढ़ रही महंगाई पर रोक लगायी जा सके। बैठक में अनिल खंडेलवाल, राजकुमार केसरवानी, हरजीत चड्ढा, आफताब हुसैन, घनश्याम वर्मा, विनोद गोयल, जगमोहन चिलवाल,राकेश बेलवाल, अजय कृष्ण गोयल, अतुल गुप्ता, जीवन कार्की, ज़ाकिर हुसैन, यमुना जोशी, विनोद दानी, हर्ष जलाल आदि शामिल रहे।