वृद्ध बदरी मंदिर का सौंदर्यीकरण होगा
चमोली(आरएनएस)। कलक्ट्रेट सभागार में बीते दिन जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति (डीटीडीसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर निर्णय लिए गए। नए पर्यटन डेस्टिनेशन के चयन से लेकर पर्यटन अवस्थापना विकास जुटाने पर मंथन किया गया। भगवान श्री हरि नारायण बदरी के मान्यता पूर्ण वृद्ध बदरी मंदिर का सौंदर्यीकरण शीघ्र होगा। सबसे रचनात्मक बात यह होगी कि मंदिर सौंदर्यीकरण में स्थानीय शिल्प को शीर्ष प्रमाणिकता दी जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने पर्यटन स्थलों को विकसित करने के साथ-साथ वृद्ध बद्री मंदिर के सौन्दर्यीकरण में स्थानीय आर्किटेक्चर को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। मंदिर पथ विकास, लाइटिंग, बैंच, साइनेज के साथ पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्किंग और अन्य मुलभूत सुविधाओं को योजना में शामिल करने के आदेश जिलाधिकारी ने दिया हैं।