विवाहिता का जंगल में पेड़ पर लटका मिला शव

बागेश्वर। गरुड़ तहसील के हड़ाप गांव निवासी विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। वह बुरांश के पेड़ पर जंगल में लटकी मिली। सूचना के बाद राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका के पिता ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटनास्थल चमोली जिले का होने के कारण अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है। पीडि़त परिवार दो दिन से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रहा है। बदियाकोट निवासी बलवंत राम ने बताया कि उसकी 19 वर्ष की बेटी हिमांती देवी की शादी इसी साल जनवरी में गरुड़ तहसील के हड़ाप गांव निवासी उमेश राम पुत्र जसौद राम से हुई थी। रविवार को बेटी के जेठ ने उसे फोन पर सूचना दी कि उसने आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद वह जिला मुख्यालय गए। गत सोमवार को जिला मुख्यालय में उसका पोस्टमार्टम किया गया। मृतका के पिता का कहना है कि बेटी की शादी के बाद से ही ससुराल दहेज की मांग करने लगे। आरोप है कि उन्होंने पिछले दिनों 50 हजार रुपये नकद दिए थे। इसके बाद भी उनकी मांग जारी रही। विवाहिता के पिता के मुताबिक ससुरालियों ने दहेज के लिए बेटी को मारकर पेड़ पर लटका दिया। उन्होंने कहा कि वह दो दिन से रिपोर्ट लिखाने के लिए भटक रहे हैं। घटनास्थल चमोली जिले का जंगल होने के कारण उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है। इधर, एसडीएम जयवर्द्धन शर्मा ने कहा कि तहरीर मिल गई है। नायब तहसीलदार को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।