विवाह समारोह में आए बच्चे की दर्दनाक मौत

रुड़की। गांव हथियाथल निवासी बचन सिंह के घर पर बेटी की बारात आई हुई थी। बारात में डीजे की धुन पर नाच गाना चल रहा था। एक टेंपो पर डीजे लगाया गया था। शादी समारोह के लिए लगाए गए पंडाल में एक आठ वर्षीय बालक अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। पंडाल का पर्दा उठाकर जैसे ही वह बाहर भागा तभी डीजे लगे टेंपो की चपेट में आ गया। जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। सूचना पर इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा, एसएसआई रफत अली, महिला उपनिरीक्षक डिंपल जोशी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टेंपो चालक मौके से फरार बताया गया है। उसके एक सहायक को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि मृतक बालक का नाम मोहित पुत्र संजय निवासी ग्राम हथियाथल कोतवाली मंगलौर बताया गया है। फिलहाल पुलिस को इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली थी। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।