
अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सोमवार को जिला न्यायालय सभागार में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा ने किया। शिविर में डिस्ट्रिक्ट नोडल अफसर (एचआईवी प्रोग्राम) डॉ. प्रियांशू डेनियल, मेडिकल ऑफिसर डॉ. चन्दना टोलिया और डी.पी.एस. अल्मोड़ा के मनोज रावत ने संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया। उन्होंने उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं और नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी-विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स के दुष्प्रभाव, संक्रमण से बचाव के उपाय और इलाज से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी भी दी गई और प्रतिभागियों को बताया गया कि आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आमजन अपने वादों का निस्तारण करवा सकते हैं। शिविर में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पंपलेट भी वितरित किए गए।

