विधानसभा उपाध्यक्ष पर अनर्गल आरोप लगाना विपक्ष की मानसिकता को कर रहा प्रदर्शित: भाजपा हवालबाग मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट

अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी हवालबाग मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि कांग्रेस द्वारा विधानसभा उपाध्यक्ष पर लगाए भाई भतीजावाद के आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने विपक्ष द्वारा लगाए आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को अपनी हार महसूस होने लग गई तो विपक्ष अनर्गल बयानबाज़ी पर उतर आया है। विपक्ष द्वारा की जा रही बेतुकी बयानबाज़ी विपक्ष की बौखलाहट और हताशा को प्रदर्शित करती है। विपक्ष विधानसभा उपाध्यक्ष पर भाई भतीजावाद का आरोप लगा रहा है जबकि यह परिपाटी कांग्रेस की ही रही है। बिना किसी साक्ष्य और प्रमाण के साफ सुथरी छवि के व्यक्ति की साख को धूमिल करने का विपक्ष द्वारा बौखलाहट में किया गया कार्य है। विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान के वर्तमान कार्यकाल में जितने विकास कार्य हुए हैं उतने पिछले किसी भी कार्यकाल में नहीं हुए हैं। कई गांवों में जहाँ सड़कें नहीं पहुंची थी लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था, वहाँ सड़कें पहुंची हैं तथा कई सड़कों का काम अभी जारी है। गांवों में पीने के पानी को पेयजल लाइनें पहुंचाई हैं तथा कई पेयजल योजनाएं स्वीकृत करवाई गई हैं। गांव गांव बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का कार्य भी वर्तमान विधायक के कार्यकाल में हुआ है। सरकार द्वारा की गई घोषणाओं का क्रियान्वयन और योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य श्री चौहान द्वारा किया गया। कोरोना काल जैसी विपत्ति के समय में श्री चौहान ने जनता के बीच रहकर जनता का साथ दिया। बारिश से आई आपदा से हुए नुकसान का श्री चौहान से खुद जाकर जायजा लिया और मदद की। विपक्ष द्वारा अपने कार्यकाल में विकास कार्य तो किये नहीं गए लेकिन जो विकास कार्यों में लगा हो उस पर आरोप लगा रहा है। ऐसे जनप्रिय विधायक के बारे में गलत बयानबाज़ी करना विपक्ष की मानसिकता को प्रदर्शित करता है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!