विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर समझाया मोटे अनाज का महत्व

हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के तहत कृषि विभाग की ओर से शनिवार को जिलेभर के सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूलों के बीच प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने पोस्टर बनाकर मोटे अनाज का महत्व बताया। एमबी इंटर कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 56 स्कूलों के 120 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का विषय ‘परंपरा से पोषण एवं संपन्नता रहा। जिसमें निर्मला कॉन्वेंट स्कूल हल्द्वानी की सुमिरन विजेता बनी। बीयरशिबा स्कूल हल्द्वानी की दिव्या रावत दूसरे व ऑरम द ग्लोबल स्कूल हल्द्वानी की जिज्ञासा भगत तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज, हिमालय विद्या मंदिर, इंस्पिरेशन स्कूल, जीआईसी मोतीनगर, जीजीआईसी हल्द्वानी, श्री गुरुतेग बहादुर स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, नगर निगम इंटर कॉलेज काठगोदाम, दून कान्वेंट स्कूल, सेंट लॉरेंस स्कूल, एमबी इंटर कॉलेज, क्वीन्स पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर मुखानी, हिमालया विद्या मंदिर बरेली रोड, जीजीआईसी वनभूलपुरा, सेंट थेरेसा, दून पब्लिक स्कूल, वेंडी स्कूल, एसकेएम, जीआईसी लामाचौड़, सिंथिया स्कूल, वुडलैंड्स, एमजी इंटर कॉलेज, सेंट पॉल्स, इंटर कॉलेज हल्दूचौड़, जीजीआईसी दौलिया, खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज आदि ने भी प्रतिभाग किया। यहां मुख्य कृषि अधिकारी नैनीताल विकेश कुमार यादव, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रितु कुकरेती, बीईओ हल्द्वानी हरेंद्र कुमार मिश्र, कृषि विभाग के हल्द्वानी प्रभारी अफरोज अहमद, प्रधानाचार्य डीके पंत आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!