17/04/2024
विद्यालय परिसर से युवक का शव बरामद

रुद्रपुर(आरएनएस)। सिसौना के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर से एक युवक का शव बरामद हुआ। उसके हाथ और शरीर पर करंट लगने के निशान मौजूद हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत मान रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। बुधवार को सिडकुल चौकी पुलिस को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिसौना में एक युवक का शव पड़ा होने की जानकारी मिली। मृतक की शिनाख्त 27 वर्षीय शिवाजी पुत्र ऋषिपाल सिसोदिया निवासी ग्राम बरुआबाग, सिसौना के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शिनाख्त की। एसएसआई कवींद्र शर्मा ने बताया कि शिवाजी के खिलाफ सितारगंज कोतवाली में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होगा।