सड़क हादसे में स्कूटी सवार भाई-बहन की मौत

रुद्रपुर। रुद्रपुर में दर्दनाक हादसे में अज्ञात बेकाबू वाहन ने स्कूटीसवार भाई-बहन को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में ले लिये। वाहनचालक फरार हो गया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उसकी तलाश में जुटी है। उधर, भाई-बहन की मौत से परिजनों में कोहराम है। जानकारी के अनुसार ग्रामसभा मलसी के प्रीतनगर निवासी विभा (21) रुद्रपुर की एक मार्केटिंग कंपनी में काम करती थी। विभा के पिता सुरेंद्र कुमार पासी का कुछ साल पहले निधन हो गया था। परिवार में मां, विभा, भाई हेमंत और दो छोटी बहनें थीं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात आठ बजे विभा अपने भाई हेमंत पासी (17) के साथ घर से रुद्रपुर के लिये निकली। रास्ते में किच्छा रोड पर भदईपुरा में ट्रंचिंग ग्राउंड के पास पीछे से आये बेकाबू अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों सडक़ पर गिर गये, लेकिन वाहन चालक रुकने के बजाय उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। हादसे की जानकारी काफी देर बाद सडक़ से गुजर रहे दूसरे वाहनचालकों ने पुलिस को दी। इस पर रंपुरा चौकी प्रभारी केजी मठपाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। वहीं, भाई-बहन की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। उधर, पुलिस आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगालकर वाहनचालक
की तलाश कर रही है।