दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रैक्टर से टकराई, चार की मौत, दो गंभीर घायल

घटना स्थल का एसडीएम और विधायक ने लिया जायजा।
हादसे मे शिकार लोग अर्टिका कार मे सवार होकर झारखंड के देवघर और पड़ोसी राज्य बिहार के थावे मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे सिद्धार्थनगर

कुशीनगर (आरएनएस)। जनपद के पटहेरवा थाना के बगही कुट्टी के समीप एनएच-28 पर रविवार को हुए भयानक सडक हादसे मे आन द स्पाट चार लोगो की मृत्यु हो गयी है। जबकि जिन्दगी और मौत से जूझ रहे दो लोगो का इलाज चल रहा है। हादसे मे शिकार लोग अर्टिका कार से झारखंड के देवघर और पडोसी राज्य बिहार के थावे मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर है।
जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र के बगही कुटी के पास नेशनल हाईवे पर रविवार को श्रद्धालुओं से भरी अर्टिका कार सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार सभी लोग सिद्धार्थनगर जिले के निवासी बताये जा रहे है और झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम व बिहार के थावे मंदिर से दर्शन-पूजन कर घर लौट रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में बैठे श्रद्धालुओं को संभलने का मौका तक नहीं मिला। घायल चालक ने बताया कि कार में सभी श्रद्धालु नींद में थे, तभी सामने से अचानक ट्रैक्टर आ गया और सीधी टक्कर हो गई। एयरबैग खुलने की वजह से उसकी जान बच सकी, लेकिन चार अन्य श्रद्धालुओं की मौत हो गई। तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल तमकुहीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। जिनमें से एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही तमकुहीराज एसडीएम आकांक्षा मिश्रा, कसया विधायक पीएन पाठक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसडीएम आकांक्षा मिश्रा का कहना है कि कार में छह लोग सवार थे। जिनमें चार लोगो की मौत हो चुकी है और दो का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version