03/01/2022
अधेड़ की जहर खाने से मौत

काशीपुर। अज्ञात कारणों के चलते एक अधेड़ व्यक्ति की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मोहल्ला कटरामालियान निवासी अनिल कुमार (50) मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। इन दिनों वह मानसिक अवसाद से ग्रस्त था। जिसके चलते उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के दो पुत्र हैं।