संबंध बनाने के मजबूर कर रहा था एचओडी, तंग आकर छात्रा ने कॉलेज में खुद को लगा ली आग, वीडियो में कैद हुई भयावह घटना

ओडिशा (आरएनएस)। ओडिशा के बालासोर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक कॉलेज की छात्रा ने अपने विभागाध्यक्ष (एचओडी) की लगातार प्रताड़ना और यौन संबंध बनाने की मांगों से तंग आकर खुद को आग लगा ली। छात्रा 95त्न तक झुलस गई है और उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। उसे बचाने की कोशिश में एक अन्य छात्र भी 70त्न तक झुलस गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी विभागाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने आरोपी एचओडी और कॉलेज के प्रिंसिपल, दोनों को निलंबित कर दिया है। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यबंशी सूरज ने कहा, दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, फकीर मोहन कॉलेज में इंटीग्रेटेड बी.एड की छात्रा ने 1 जुलाई को कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति में अपने विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। छात्रा ने आरोप लगाया था कि साहू उस पर लगातार गलत मांगों के लिए दबाव बना रहा था और मांग पूरी न करने पर उसका भविष्य बर्बाद करने की धमकी दे रहा था।
सूत्रों का कहना है कि छात्रा को सात दिनों के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, लेकिन जब कोई कदम नहीं उठाया गया तो शनिवार को छात्रा ने अन्य छात्रों के साथ मिलकर कॉलेज गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी दौरान, वह अचानक उठी और प्रिंसिपल के कार्यालय के पास जाकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छात्रा आग की लपटों में घिरी हुई कॉलेज के गलियारे में दौड़ती दिख रही है। एक छात्र उसकी मदद करने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी टी-शर्ट में आग लगने के बाद वह पीछे हट जाता है।
कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप घोष ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई थी और आंतरिक समिति रिपोर्ट सौंपने की प्रक्रिया में थी। वहीं, बालासोर के पुलिस अधीक्षक (स्क्क) राज प्रसाद ने कहा, आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कई टीमें सबूत इक_ा कर रही हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
फिलहाल, आत्मदाह करने वाली छात्रा और उसे बचाने वाले छात्र, दोनों का इलाज भुवनेश्वर स्थित एम्स में चल रहा है, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद कॉलेज में तनाव का माहौल है और छात्रों में भारी रोष है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version