विधायक सुरेश ने पीएम मोदी की जीत के लिए गंगोत्री में की पूजा अर्चना

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने पीएम नरेन्द्र मोदी के आरोग्य जीवन व 400 पार के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मां गंगा की पूजा अर्चना की। वहीं साधु संतों से मुलाकात कर टिहरी संसदीय क्षेत्र से माला राज्य लक्ष्मी शाह को विजय बनाने की अपील की।
विधायक ने गंगोत्री धाम परिक्षेत्र में निवासरत साधु, अर्द्धसैनिक बलों और वन राजस्व विभाग के कर्मचारियों, तीर्थ पुरोहितों सहित अन्य लोगों से संपंर्क साधा। इस अवसर पर चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल, गंगोत्री विधानसभा प्रभारी जगत चौहान, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राणा, गजेन्द्र थनवाण, विनोद रावत आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version