उत्तरकाशी में बारिश से जंगलों की आग कुछ हद तक शांत

उत्तरकाशी(आरएनएस)। जिले में सोमवार को अचानक मौसम बदलते ही झमाझम बारिश हुई। बारिश के कारण पिछले कई दिनों से विभिन्न वन प्रभागों में भीषण आग से धधक रहे जंगलों की आग कुछ हद तक शांत हो गई। जिससे वन विभाग ने राहत की सांस ली है। साथ ही वातावरण में छाई धुंध से स्वास्थ्य विकार से जूझ रहे लोगों को भी राहत मिली है। सोमवार को भी दोपहर तक चिन्यालीसौड़ से लेकर मनेरी तक जंगलों में आग लगी दिखी। उत्तरकाशी वन प्रभाग के अंतर्गत धरासू रेंज, मुखेम रेंज, डुंडा और बाड़ाहाट रेंज के जंगलों में पिछले कई दिनों से आग लगी है। चिन्यालीसौड़ के पीपल मंडी, सुनार गांव, चिन्याली गांव, धनपुर, बनचौरा, जोगथ सहित डुंडा क्षेत्र के धनारी व बाड़ाहाट वन क्षेत्र के मुखेम रेंज स्थित अठाली, चामकोट, दिलसौड़ के जंगलों में आग का नजारा देखने को मिला।

Exit mobile version