विदेशी मित्र के गिफ्ट के चक्कर में 8.23 लाख रुपये गंवाए

देहरादून(आरएनएस)।  सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर विदेशी बताकर दोस्त बने व्यक्ति का गिफ्ट पाने के झांसे में दून की महिला 8.23 लाख रुपये गंवा बैठी। इसके बाद आरोपियों ने ब्लैकमेल कर महिला से और रकम की मांग करते रहे। इतनी रकम गंवाने के बाद महिला को साइबर ठगी का अहसास हुआ। महिला की शिकायत पर पटेलनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से चौधरी कालोनी नगीना रोड, धामपुर जिला बिजनौर निवासी शिवानी चौहान पत्नी भाष्कर चौहान हाल में प्रियालोक कॉलोनी, फेज एक, जीएमएस रोड पर रहती हैं। कुछ समय पहले डा. जार्ज नाम के व्यक्ति से इंस्टग्राम पर उनकी दोस्ती हुई। दोनों में बातचीत होने लगी। बीते अक्तूबर में उसने दिवाली गिफ्ट के रूप में एक पार्सल भेजने की बात कही। इसके दो दिन बाद एक महिला ने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट के कस्टम विभाग की कर्मचारी बताकर कॉल किया और पार्सल डिलीवरी के लिए 30,000 रुपये की मांग की। यह रकम दी तो इसके बाद उसने अलग-अलग सामान पर लगने वाले टैक्स को अदा कर सामान ले जाने की बात कही। इसके बाद महिला से कुल 8.23 लाख रुपये अलग-अलग यूपीआई आईडी के जरिए जमा करा लिए गए। तब महिला को साइबर ठगी का पता लगा। उन्होंने साइबर अपराध पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। कोई कार्रवाई नहीं होने पर हाल में लिखित तहरीर दी। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि महिला की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ साइबर ठगी का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।