07/12/2023
वीडियो जारी कर शिक्षिका ने लगाया आरोप
हल्द्वानी(आरएनएस)। शहर के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षिका विभाग के एक अधिकारी पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगा रही है। मामला अगस्त 2021 का बताया जा रहा है। करीब 15 मिनट के वीडियो में महिला शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि उसके अभिलेख में हस्ताक्षर करने के नाम पर संबंधित अधिकारी ने उसका मानसिक उत्पीड़न किया। जिसके चलते वह अवसाद में है। आरोप लगाया कि अत्यधिक तनाव के कारण बीते दिनों उसकी तबीयत खराब हो गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। शिक्षिका ने प्रशासन के कुछ अफसरों पर भी संबंधित अधिकारी की जांच में कोताही बरतने का आरोप लगाया है।