विभागों में चल रहे वाहनों को अधिग्रहण से मुक्त रखा जाए

देहरादून(आरएनएस)।  दून ट्रेवल ऑनर्स एसासिएशन ने सरकारी विभागों में अनुबंध पर चल रहे वाहनों को चुनाव अधिग्रहण से मुक्त रखने की मांग की है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से जल्द ही इस मामले में परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल और सचिव प्रवीन चावला का कहना है कि परिवहन विभाग की ओर से चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। विभाग ऐसे वाहनों का अधिग्रहण भी कर रहा है, जो सरकारी विभागों में अनुबंध पर चल रही है। जिससे ट्रेवल एजेंसी संचालक परेशान हैं, एक तरफ से जहां उनके वाहन चुनाव के लिए अधिग्रहण हो रहा है, वहीं, दूसरी तरफ सरकारी विभाग उनके स्थान पर दूसरे वाहन की डिमांड कर रहा है, जिसकी व्यवस्था संचालक नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि चुनाव के लिए सिर्फ उन्हीं वाहनों का अधिग्रहण किया जाए जो सार्वजनिक परिवहन और दैनिक टैक्सी कार्य कर रहे हैं। जो वाहन सरकारी विभागों में अनुबंध पर चल रहे हैं, उनको अधिग्रहण से मुक्त रखा जाए।