वरिष्ठ नागरिकों हेतु 15 दिवसीय गहन जागरुकता अभियान 16 सितम्बर से होगा शुरू

अल्मोड़ा। सीनियर सिविल जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शचि शर्मा ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ नागरिकों हेतु 15 दिवसीय गहन जागरुकता अभियान आगामी 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस गहन जागरुकता अभियान को सफल बनाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, समाज कल्याण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, स्कूल एवं कालेज प्रशासन, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विशेषज्ञ, बैंकिंग एण्ड फाइनेन्सियल इंस्ट्यूशन का अमूल्य सहयोग एवं सक्रिय सहभागिता लेने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस गहन जागरुकता अभियान में वृद्धावस्था आश्रम/वरिष्ठ नागरिकों के घरों, वरिष्ठ नागरिक क्लबों या वरिष्ठ नागरिकों की अधिकतम उपलब्धता वाले किसी अन्य प्रमुख स्थानों में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को नालसा (वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सेवाएं) योजना 2016 के बारे में बताया जाएगा सरकार की कल्याणकारी योजनाएं वरिष्ठ नागरिकों का अधिकार, ऑनलाईन एवं बैंकिंग धोखाधड़ी आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस गहन जागरुकता अभियान के अन्तर्गत स्कूलों एवं कालेजों में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम और शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें युवा पीढ़ी को वरिष्ठ नागरिकों और बुजुर्गों के सम्मान की आवश्यकता और महत्ता के बारे में जागरुक किया जाएगा।  जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष चिकित्सा स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किये जाएंगे। उपेक्षित और निराश्रित वरिष्ठ नागरिकों की पहचान की जाएगी और उन्हें त्वरित एवं प्रभावी कानूनी सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा और सम्बन्धित हितधारकों के सहयोग से पीएलवी के माध्यम से अन्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं प्रदान करने में भी उनकी सहायता की जाएगी। सुरक्षा एवं संरक्षा की दृष्टि से किरायेदारों एवं नौकरों का पंजीकरण वरिष्ठ नागरिकों विशेषकर जो अकेले रह रहे हैं, को इसमें शामिल किया जायेगा।