वीके सिंह ने पौड़ी में रोड शो कर मांगे भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट

पौड़ी। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने मंगलवार को पौड़ी पहुंचकर बीजेपी के पक्ष में रोड शो निकाला। साथ ही डोर टू डोर जनसंपर्क कर प्रत्याशी राजकुमार पोरी के पक्ष में वोट करने की अपील की। मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री एवं पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने मंगलवार को पौड़ी में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने एजेंसी चौक, लोवर बाजार, अपर बाजार, धारा रोड आदि स्थानों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूरी बहुमत के साथ बीजेपी जीतेगी। बीजेपी हमेशा विकास कार्य करती है। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने प्रदेश के लिए कई योजनाएं संचालित की है। उन्होंने पौड़ी प्रत्याशी राजकुमार पोरी के पक्ष में मतदान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो को मजबूत करने की अपील भी लोगों से की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, नगरपालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, प्रत्याशी राजकुमार पोरी, ऊषा थपलियाल आदि शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!