उत्तरकाशी में भूकंप के झटकों से दहशत

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  उत्तरकाशी जिले में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुरुवार आधी रात को 2 बजकर 2 मिनट पर आए भूकंप के झटकों से स्थानीय लोग सहम उठे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मैग्नीट्यूड मापी गई। भूकंप का केंद्र बिंदु जिले के मोरी तहसील में सांकरी के सिंगतूर रेंज वन क्षेत्र में रहा। गुरुवार की रात आए भूकंप का अक्षांश: 31.04 उत्तर दिशा तथा देशांतर: 78.23 पूर्व दिशा में जमीन के पांच किमी अंदर रहा। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके जिला मुख्यालय सहित तहसील मोरी, पुरोला, बड़कोट क्षेत्र में महसूस किए गए। जबकि अन्य जगहों पर भूकंप का झटके महसूस नहीं हुए। जिले में भूकंप से कहीं किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। आधी रात को आए भूकंप से लोग सहमे दिखे। कई जगहों पर लोग भूकंप झटके महसूस होने पर रात डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।