उत्तराखण्ड में सरकार बनाएगी आम आदमी पार्टी : नवीन कौशिक

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवीन कौशिक ने कहा कि पार्टी की और से तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से वितरित किया जा रहा है। लोगों का समर्थन भी आम आदमी पार्टी को मिल रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में उत्तराखण्ड राज्य में भी दिल्ली की तर्ज पर नि:शुल्क बिजली पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा प्रदेश वासियों को मुहैया करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से भाजपा कांग्रेस में बेचैनी बढ़ी हुई है। निश्चिततौर पर आम आदमी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। नवीन कौशिक ने कहा कि भाजपा एवं कांग्रेस प्रदेश को लूटने खसोटने का काम करती रही। ऊर्जा प्रदेश का नारा देने के बावजूद भी लोगों को महंगी बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को किसी भी प्रकार की राहत राज्य सरकार प्रदान नहीं कर पा रही है। स्थानीय युवाओं को सत्तर प्रतिशत औद्योगिक क्षेत्रों में नौकरी देने का वादा भी सरकार पूरा नहीं कर पायी है। प्रदेश से पलायन जारी है। मूलभूत सुविधाओं से पर्वतीय क्षेत्रों के लोग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड वासियों की उम्मीदों पर निश्चित तौर पर खरा उतरेगी। शहीदों के सपनों के अनुरूप राज्य का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर भाजपा कांग्रेस भी उत्तराखण्ड वासियों को कोरा आश्वासन देकर गुमराह करने का काम कर रही है। लेकिन प्रदेश की जनता दोनों ही पार्टियों के वादों को दशकों से झेल रही है।


शेयर करें