उत्तराखंड के 25 युवाओं का राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए चयन

देहरादून। उत्तराखंड के 25 युवाओं का चयन अखिल भारतीय राष्ट्रीय छात्र सम्मेलन के लिए हुआ है। तीन दिवसीय कार्यक्रम 27 जनवरी से नागपुर में आयोजित होगा, जिसमें चार हजार छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। संस्कृत भारतीय के प्रांतीय मंत्री संजू प्रसाद ध्यानी ने बताया कि सम्मलेन के लिए 18 से 28 वर्ष के मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। उन्होंने बताया उत्तराखंड के छात्रों द्वारा लोक वाद्ययंत्र, लोकनृत्य, नाटक आदि का भी मंचन किया जाएगा। इसके अलावा आशुभाषण, कथा, गीता, संभाषित, अभिनय आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। सम्मेलन में उत्तराखंड का पहनावा मुख्य आकर्षण रहेगा। प्रतिभागी पहाड़ी टोपी, परिधान पहने होंगे। जिसमें गढ़वाल और कुमाऊं की संस्कृति की झलक दिखेगी। उन्होंने बताया कि बीए, एमए, शास्त्री, आचार्य, बीएससी, एमएससी, पीएचडी वाले छात्रों को सम्मेलन में मौका दिया गया है।


शेयर करें