मुक्त विवि की परीक्षाएं 2 फरवरी से

नई टिहरी(आरएनएस)। उत्तराखंड मुक्त विवि की यूजी और पीजी की शीतकालीन मुख्य सेमेस्टर और अंक सुधार परीक्षाएं 2 फरवरी से 9 मार्च तक संपन्न होगी। विवि परीक्षा केंद्र पीजी कॉलेज नई टिहरी के समन्वयक प्रो. डीपीएस भंडारी ने बताया कि महाविद्यालय में उक्त परीक्षाएं तीन पालियों में संपादित होगी। पहली पाली सुबह 9 से 11, दूसरी अपराह्न 12 से 2 और तीसरी पाली अपराह्न 3 से सांय 6 बजे तक संपन्न होगी। बताया परीक्षा केंद्र में कुल 1200 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के अलावा किसी भी तरह के कागज, इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज, स्मार्ट वाच प्रतिबंधित की गई हैं। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र विवि की वेबसाइट www.uou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

error: Share this page as it is...!!!!