यूओयू की ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षा शुरू

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ऑनलाइन सत्रीय कार्य परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने बताया कि पहले दिन 20 कार्यक्रमों की परीक्षाएं थीं। इनमें ऑनलाइन सत्रीय परीक्षा की वेबसाइट पर लगभग 24 सौ बार लॉगिन हुआ है। ऑनलाइन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए विवि स्तर पर बनी हेल्प डेस्क ने 449 शिक्षार्थियों की समस्याओं का निराकरण किया। उन्होंने कहा कि अभी छात्रों को तकनीकी रूप से कुछ दिक्कते हो सकती हैं, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। क्योंकि यह विवि का ऑनलाइन सत्रीय परीक्षा कराने का पहला प्रयास है, जो आगे की मुख्य परिक्षाओं को ऑनलाइन कराने के लिए भी एक प्रयोग है।


Exit mobile version