डंपर कारोबारियों की हड़ताल से गौला निकासी ठप

हल्द्वानी। स्टोन क्रशर संचालकों पर भाड़ा कम करने का आरोप लगाते हुए गोरापड़ाव गौला निकासी गेट के डंपर कारोबारियों ने रविवार को गौला से निकासी ठप कर दी। साथ ही लालकुआं स्टोन क्रशर पर बिक्री रोककर जमकर प्रदर्शन किया। डंपर कारोबारियों ने स्टोन क्रशर संचालकों पर पूर्व में समझौते के तहत 30 रुपए से भाड़ा 26 रुपए करने का आरोप लगाते हुए गोरापड़ाव गौला निकासी गेट पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। साथ ही लालकुआं स्टोन क्रेशर क्रेशर की बिक्री भी रुकवा दी। उन्होंने क्रशर संचालकों से भाड़ा बढ़ाने की मांग की। वहीं गोरापड़ाव गेट के 1138 डंपर कारोबारियों ने काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी। प्रदर्शन करने वालों में प्रधान पति नवीन भट्ट, दरबान मेहरा, हरीश भट्ट, तारा बिष्ट, गणेश भट्ट, नरेश बिष्ट, गोविंद बल्लभ भट्ट, गंगा सिंह नेगी, भगवान बिष्ट, शेखर राठौर, गणेश जोशी, मोहन नागिला, लीलाधर भट्ट, पृथ्वीपाल पाठक, गोविंद बल्लभ भट्ट, भरत नगरकोटी, धामू बिष्ट, नरेंद्र राणा आदि रहे। इस दौरान गोरापड़ाव के वरिष्ठ डंपर कारोबारी गणेश भट्ट ने सभी कारोबारियों एकजुट होकर आंदोलन शुरू करने की अपील की है।