28/08/2022
यूकेएसएसएससी के चयनित अभ्यर्थियों ने की पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात

देहरादून। यूकेएसएसएससी के चयनित अभ्यर्थियों ने आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरानयूकेएसएसएससी के चयनित अभ्यर्थियों ने मामले में अपनी बात रखते हुए कहा कि नकल करने वाले अभ्यर्थियों और आरोपियों के खिलाफ जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा मामले में पारदर्शी तरीके से उत्तीर्ण छात्रों को न्याय दिलवाया जाना चाहिए। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यूकेएसएसएससी के चयनित अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि उनके साथ न्याय किया जाएगा।