उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग के 661 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, अंतिम तिथि 17 नवंबर

almora property
almora property

देहरादून। बेरोजगारों के लिए काम की खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग के अंतर्गत सहायक लेखाकार के 661 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। विज्ञापन के अनुसार पद का स्वरुप समूह ग अराजपत्रित / अस्थायी / स्थायी / अंशदायी पेंशनयुक्त और वेतनमान 29,200-92,300 (लेवल-05) का है। अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक उपाधि अथवा बी०बी०ए० (Bachelor in Business Administration) अथवा पोस्ट ग्रेजुएट इन एकाउण्टेंसी तथा हिन्दी टंकण में 4000 की डिप्रेशन प्रति घण्टा की गति होनी चाहिए। अन्य बातों के समान होने पर ऐसे अभ्यर्थी को सीधी भर्ती के मामले में अधिमान दिया जायेगा, जिसने प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक की सेवा की हो, या राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी” अथवा “सी” प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो। आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित है। इस प्रकार आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2022 को अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। शासनादेश संख्या 70795/2022, दिनांक 14 अक्टूबर, 2022 के अनुपालन में सहायक लेखाकार पद हेतु उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन दिनांक 05 फरवरी, 2021 में जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था, उन अभ्यर्थियों हेतु आयु गणना की निश्चायक तिथि उक्त विज्ञापन के अनुसार 01 जुलाई 2020 है। उक्त के अतिरिक्त अन्य अभ्यर्थियों हेतु आयु गणना की निश्चिायक तिथि 01 जुलाई, 2022 है। विभिन्न श्रेणियों एवं उपश्रेणियों के अनुसार आरक्षण आदि के आधार पर आयुसीमा में छूट अनुमन्य होगी।
विस्तृत जानकारी हेतु उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ या https://psc.uk.gov.in/candidate-corner/recruitment पर जाकर विज्ञापन देख सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is