उत्तराखंड की पुरुष अंडर 25 टीम हुई घोषित

देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने हल्द्वानी में चल रहे उत्तराखंड के अंडर 25 पुरुष कैंप के बाद उत्तराखंड की बीस सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
टीम शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गई। जहां से टीम छत्तीसगढ़ रायपुर जाएगी। यहां अभ्यास मैचों में हिस्सा लेने के बाद हैदराबाद में होने वाली बीसीसीआई की वन डे ट्रॉफी में हिस्सा लेगी। टीम का कप्तान अजीत सिंह रावत को बनाया गया है। टीम में कमल कन्याल, विशाल कश्यप, हर्षित बिष्ट, आर्यन शर्मा, अभिषेक गुसाईं, शोभित सरीन, सौरभ चौहान, विजय शर्मा, रविन्द्र नेगी, जगमोहन नगरकोटी, विकास, अमन नेगी, आशीष चौधरी, हरमन सिंह, सन्नी कश्यप, आदित्य सेठी, स्पर्श जोशी, अक्षत दद्दू, सागर सिंह रावत हैं। कोच यशपाल सिंह, सहायक कोच पवन पाल, टीम मैनेजर लीला कांडपाल, पर्यवेक्षक उमेश जोशी, फिजियो गौरव शोरी को बनाया गया है।