यूकेडी की उत्तराखण्ड बचाओ यात्रा पहुंची अल्मोड़ा

almora property
almora property

अल्मोड़ा। शुक्रवार 26 मई को उत्तराखण्ड क्रांति दल की हल्द्वानी से प्रारम्भ “उत्तराखण्ड बचाओ यात्रा” अल्मोड़ा पहुँची। जहाँ पर उत्तराखण्ड क्रांति दल जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा चौघानपाटा अल्मोड़ा में यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा द्वारा रात्रि प्रवास अल्मोडा में रहेगा। 27 मई को यात्रा चितई व दन्या होते हुए पिथौरागढ़ को प्रस्थान करेगी। कार्यक्रम में यात्रा के संयोजक व केंद्रीय महामंत्री सुनील उनियाल, कोषाध्यक्ष तेज सिंह कार्की, केंद्रीय उपाध्यक्ष के0एस0 मेहरा, केंद्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह असगोला, जिलाध्यक्ष काशीपुर शिव सिंह रावत, कुमाऊं प्रभारी यूएसएस देवेश सेन, संरक्षक महेश परिहार, जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा दिनेश चंद्र जोशी, विधानसभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी, केंद्रीय सचिव गिरीश नाथ गोस्वामी, अजय कुमार, जैनी राणा, संतोष सिंह, अजय कुमार, राजेंद्र लाल, प्रकाश चंद्र आदि मौजूद रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is