उद्यमिता का प्रशिक्षण लेकर छात्र बनेंगे आत्मनिर्भर

चमोली। अब छात्र उच्च शिक्षा के साथ साथ छात्र उद्यमिता का प्रशिक्षण भी लेंगे। जिसमें समूह आदि के माध्यम से छात्र-छात्राएं आत्मनिर्भर के गुर सीखेंगे। जिसके लिए डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत छात्र उद्यमिता एवं कौशल कार्यक्रम 2022-23 की शुरूआत की गई। कार्यक्रम शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डा. एमएस कंडारी ने पोस्टर लांच कर किया। जिसके बाद महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के प्रोजेक्ट फैकल्टी अनूप बिजल्वाण ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम के अंतर्गत देश के समस्त शिक्षण संस्थानों में उद्यमिता विकास कोष्ठ का गठन कर छात्रों में स्वयं सहायता समूह बनाकर छात्रों द्वारा उद्यमिता कौशल, व्यावसायिक एवं व्यापारिक गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इस अवसर पर प्राचार्य डा. एमएस कंडारी ने कहा की इस कार्यक्रम से महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी। महाविद्यालय में छात्र हित को देखते हुए ऐसे कार्यक्रम और संभावनाएं भविष्य में भी तलाशी जाएंगी। इस कार्यक्रम में डा. आरसी भट्ट, डा. चंद्रावती टम्टा, डा. मृगांक मलासी, डा. हरीशचंद्र बहुगुणा, डा. सीमा पोखरियाल, डा. पंकज कुमार आदि मौजूद थे।


शेयर करें