त्यौहारी सीजन के चलते ट्रैफिक प्लान की समीक्षा

12 नवम्बर से त्यौहारी सीजन के चलते देहरादून शहर में यातायात दबाव के मद्देनजर एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में देहरादून शहर क्षेत्र में प्रयोग किये जाने वाले यातायात प्लान पर विचार-विमर्श किया गया और शहर के महत्वपूर्ण मार्गों पर अतिरिक्त पार्किंग स्थलों को खोले जाने के लिए निरीक्षक यातायात और प्रभारी निरीक्षक सीपीयू देहरादून को निर्देशित किया गया। एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि दीपावली और धनतेरस पर शहर में जहां भीड़ होती है, वहां पर पिछले साल के ट्रैफिक प्लान की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि इस बार कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य है। त्यौहारो के कारण बाजारों में होने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए नए पार्किंग स्थल चिन्हित किये गए है। साथ ही शहर में चलने वाले विक्रम के रूट भी डायवर्ट किये गए है ताकि शहर में होने वाले यातायात के दबाव को कम किया जा सके।


शेयर करें