ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवती की मौत
विकासनगर। हरबर्टपुर- देहरादून हाईवे स्थित सेलाकुई बाजार में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवती की मौत हो गई जबकि सडक़ दुर्घटना में घायल युवक को भी चोटें आईं हैं। घायल युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गयी। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि सेलाकुई बाजार में बाइक व ट्रक की टक्कर में बाइक सवार दो लोग घायल हो गये। सूचना पर एसआई प्रवेश रावत मय पुलिस फोर्स समेत घटना स्थल पर पहुचे। पुलिस ने पाया कि सडक़ पर युवक-युवती गंभीर अवस्था में हैं। पुलिस ने दोनों को सीएचसी सहसपुर उपचार के लिए भेजा। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल भारती (21) पुत्री हेमराज निवासी फतहनगर थाना शेरकोट जिला बिजनौर यूपी हाल निवासी एकता विहार सेलाकुई को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके भाई हितेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। एसओ विनोद राणा ने बताया कि पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मौके से ट्रक चालक फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।