राशन कार्ड ऑनलाइन करने को 14 जुलाई से 20 जुलाई तक शिविर आयोजित होंगे

पौड़ी। जिला पूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्ड ऑनलाइन किए जाने में हो रही असुविधा को देखते हुए 8 शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन शिविरों में ग्रामीण अपने दस्तावेज लाकर कार्ड ऑनलाइन करवा सकते हैं। विभाग ने शिविर के बेहतर संचालन के लिए नोडल अधिकारी के साथ ही डाटा ऑपरेटरों की नियुक्ति कर दी है। जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा से कार्ड ऑनलाइन किए जाने को लेकर शिकायतें मिली थी। विभाग अब जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 8 शिविर आयोजित करने जा रहा है। इनमें ब्लाक मुख्यालय बीरोंखाल, एकेश्वर, दुगड्डा, नैनीडांडा, जयहरीखाल, थलीसैण के साथ ही यमकेश्वर ब्लाक के नीलकंठ, उफरैंखाल शामिल हैं। बताया कि शिविर 14 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित होंगे। कहा कि कार्ड धारक मतदाता पहचान पत्र, बैंक पासबुक, फोटो, मोबाइल नंबर, कार्ड में शामिल समस्त सदस्यों के आधार कार्ड, गैस कनेक्शन आदि दस्तावेज लाकर कार्ड आसानी से शिविर के माध्यम से ऑनलाइन करवा सकते हैं।


शेयर करें