ट्रैकिंग पर गए पर्यटक की हृदय गति रुकने से मौत

उत्तरकाशी। प्रसिद्ध पर्यटक स्थल केदारकांठा की सैर करने आए एक पर्यटक की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। पर्यटक बीकानेर राजस्थान का निवासी बताया जा रहा है। सूचना के बाद गोविंद वन्य जीव विहार पार्क प्रशासन की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर रवाना हो गई।
गोविंद वन्यजीव विहार एवं राष्ट्रीय नेशनल पार्क के उप निदेशक डीपी बलूनी ने बताया कि हाईकर्स ट्रैकिंग कंपनी के जरिये 14 पर्यटकों का दल 28 दिसंबर को सांकरी से केदारकांठा के लिए गया था। दल में सभी सदस्य बिकानेर राजस्थान के निवासी है। जहां से लौटते हुए दल जूड़ाताल के पास पहुंचा ही था कि अचानक दल में शामिल आशीष मौर्य पुत्र बद्री प्रसाद मौर्य, निवासी विहार कालोनी जयपुर रोड, बिकानेर, राजस्थान की अचानक तबीयत खराब हो गई। दल के अन्य साथी जब तक उसे उपचार के लिए अस्पताल लाते, इससे पूर्व उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया कि दल के रेस्क्यू हेतु गोविंद वन्य जीव विहार की टीम आउटडोर हाईकर्स कंपनी के सदस्यों के साथ मौके लिए रवाना हो गई थी।


शेयर करें