स्थानांतरण होने पर शाखा प्रबंधक को दी भावभीनी विदाई

अल्मोड़ा। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक बसौली में कार्यरत शाखा प्रबंधक जलज पांडे के स्थानंतरण के अवसर पर शाखा परिसर में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई के मौके पर निर्वतमान शाखा प्रबंधक जलज पांडे ने कहा कि अपने कार्यकाल में जो बसौली वासियों सहित बैंक कर्मियों का सहयोग प्यार मिला है उसे भुला नहीं सकता। इसके पश्चात सभी बैंककर्मियों ने संयुक्त रूप से निर्वतमान शाखा प्रबंधक जलज पांडे को उपहार देकर विदाई दी। वक्ताओं ने कहा कि बैंक शाखा में पहुंचने वाले हर आमजन की समस्या का समाधान करने के लिए शाखा प्रबंधक हमेशा खुद सक्रिय रहे हैं। इस दौरान नव नियुक्ति शाखा प्रबंधक सुनील मेहता का भी स्वागत किया गया। नव नियुक्त शाखा प्रबंधक ने युवाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि बैंक का सहयोग हमेशा युवाओं व बेरोजगारों के लिए होना चाहिए और बैंक व जनता का हमेशा संवाद बना रहना चाहिए।
विदाई समारोह में कार्यालय सहायक प्रदीप बिष्ट, सूरज भाकुनी, राकेश नेगी, दीपक नेगी, पुनीत पांडे, पंकज भाकुनी, मोहन भाकुनी, खीम सिंह, राहुल सिंह, सुनील सिंह, महेंद्र सिंह, सुरेश कार्की, सुरेश कुमार, देवेंद्र नेगी आदि लोग मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!