ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाने से रेल यात्रियों को परेशानी

देहरादून। दून की ट्रेनों का संचालन दूसरे दिन भी सामान्य नहीं हो पाया। बुधवार को दून की दो ट्रेनें प्रभावित रही। वाराणसी से आने वाली जनता एक्सप्रेस को रामपुर में रोका गया। ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाने से रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक कई जगह क्षतिग्रस्त है। इस कारण बुधवार को वाराणसी से आने वाली जनता एक्सप्रेस को रामपुर में ही टर्मिनेट किया गया। इस ट्रेन के यात्रियों को बस या टैक्सी से आना पड़ा। देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस भी रद रही। काठगोदाम से देहरादून आने और देहरादून से काठगोदाम जाने वाली नैनी-दून जनशताब्दी रद रही। ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहने से रेल यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ी। स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि बारिश के कारण रेलवे ट्रैक कई जगह क्षतिग्रस्त है, जिस कारण ट्रेनें प्रभावित हो रही है।


शेयर करें