थाने में घुसकर पादरी की पिटाई मामले में 7 के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के पुरानीबस्ती इलाके में धर्म परिवर्तन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। गुस्साए लोगों ने थाने में ही एक पादरी पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी।
मामला रायपुर के भाटागांव इलाके का है। यहां एक संगठन के नेता पादरी पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए थाने पहुंचे। उन्होंने थाने का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। शिकायत पर पुलिस ने ईसाई समाज के कुछ लोगों को थाने बुला लिया। जिसके बाद संगठन के नेता ईसाई समुदाय के लोगों को देखकर भड़क गए और दोनों समुदाय के लोगों में विवाद शुरू हो गया। संगठन ने पादरी पर भाटागांव में सभाएं कर धार्मिक ग्रंथ बांटने का आरोप लगया है। ईसाई समुदाय ने इन आरोपों को खारिज किया है। घटना के बाद इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फ ोरम का महासचिव अंकुश बरियेकर की मांग पर पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर 7 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।